Skip to main content

रायबरेली एकम कार्यकर्ता के अथक प्रयास से रामलीलाओं के ऊपर मंडराया खतरा समाप्त हो गया ।





उत्तर प्रदेश की डबल इंजन की सरकार में जिला रायबरेली में एक फरमान जारी हुआ जिसमे रामलीला और दुर्गा पूजा समितियों पर आईपीसी की धारा  107 और 116 के अनुसार एक एक लाख का मुचलका और एक एक लाख के दो जमानतदार लाने को कहा गया। इससे जनता में रोष फैला और दो सौ साल से चली आ रही परपरागत रामललीलाओं के अस्तित्व पर भी खतरा मंडरा गया।

रायबरेली एकम सनातन भारत दल के जिला उपाध्यक्ष श्री प्रत्यूष अवस्थी जी ने जिलाधिकारी कार्यालय पर एक विरोध प्रदर्शन करके एकम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विंग कमांडर @pushkal_dwivedi को तुरंत उसकी सूचना दी जिस पर विंग कमांडर पुष्कल द्विवेदी जी तुरंत रायबरेली पहुंच गए और मुद्दे की कमान हाथ में ले ली। उनके अथक प्रयासों से शासन सारे मुचलके वापस लेने पर राजी हो गया और रामलीलाओं के ऊपर मंडराया खतरा समाप्त हो गया।

इससे क्षेत्र के सनातनी नागरिकों को  बहुत राहत मिली और सभी कमेटियों समेत भारी संख्या में सनातनी एकम सनातन भारत दल के प्रति सम्मान से भर गए। ये एकम सनातन भारत दल की सनातन के पक्ष में बड़ी विजय रही। एकम सनातन सभी सनातनी मुद्दों पर अटूट शक्ति और संकल्प से सदा अडिग रहेगा।
जय सनातन।

Join Ekam Sanatan Bharat 

एकम् सनातन भारत सिर्फ एक राजनीति पार्टी ही नही सनातन धर्म एवम संस्कृति को सुदृढ़ करने हेतु बनाया गया राजनेतिक संगठन है।संगठन को मजबूत बनाने में अपना सहयोग प्रदान करे।



Comments