क्या राम लला अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर को स्वीकार करेगे ???? कैसी होगी मंदिर की आध्यात्मिक ऊर्जा ???
जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद महाराज जी (पुरी पीठाधीश्वर) का क्या वक्तव्य है राम मंदिर पर , जो की गहरी चिंता का विषय है। उनके वक्तव्य को जानने से पहले हमें, इतने साधारण से प्रतीत होने वाले स्वामी जी को संक्षिप्त में जान लेना उचित होगा उसी से उनकी विद्वत्ता और वक्तव्य का आंकलन कर पाएंगे ।🙏
प्रयागराज रेल्वे स्टेशन पर गाड़ी की प्रतीक्षा में ये हैं पुरी पीठाधीश्वर पूज्य पाद भगवत स्वरुप जगद्गुरु १००८ स्वामी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद महाराज जी* 🚩
# ISRO ने अनेकों बार मदद ली है। आज भी समय समय पर सेवा लेता रहता है।
#NASA ने भी परामर्श लिया है। सलाहकारों की सूची में सबसे पहला नाम अंकित है।
#World bank ने भी अनेकों बार अर्थव्यवस्था की उलझी हुई समस्या को सुलझाने के लिए सहायता मांगी जिसको वैदिक गणित की सहायता से कुछ मिनटों में स्थायी समाधान ही बता दिया.!!!
#ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के गणितज्ञ भी सलाह लेते हैं।
#कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के भी विद्वान मार्गदर्शन लेते हैं।
#IIM, IIT, IISC, भी आप श्री से गणितीय परामर्श के लिए सहायता लेते हैं।
#200 से अधिक ग्रन्थों की रचना जिनमें वैदिक गणित, विज्ञान, संस्कृति, ज्योतिष, धर्म आदि सहित अनेकों विषय शामिल हैं।इनके द्वारा लिखे गए सारे ग्रंथ शोध के विषय है।
आप पूज्यश्री की विद्वत्ता से सोचिए कि हमारे ऋषि महर्षि कितने विद्वान व वैज्ञानिक रहें होंगे? जिन्होंने अपनें समय में ग्रह नक्षत्रों के बारे वो सब कुछ बता दिया जिसे आज विज्ञान खोज रहा है।
यहा तक की गौ हत्या के विरोध में स्वामी जी ने सालो से अपना छात्र व चवर त्याग रखा है,फिर भी किसी भी हिंदुत्ववादी सरकार ने भी इस और ध्यान तक नही दिया
यह तो सिर्फ एक छोटा सा ही परिचय है, 80साल की उम्र में भी सनातन हिंदुत्व के लिए प्रखरता से गरजने वाले संत ,देश की सबसे बड़ी धर्मपीठ के पीठाधीश्वर और हिन्दू संस्कृति के ओजस्वी सूर्य दिवाकर, मूर्धन्य विद्वान का आदर नहीं होना,या उनको ही हाशिये पर दिखाया जाना या उनको दरकिनार करके हुए देश के धर्म स्थलों और धार्मिक कार्यों में सेक्युलर सरकार के द्वारा मनमाने निर्णय लेना , हिंदुओ को किस विनाश की ओर ले जा रही है यह देखकर तो मन बहुत व्यथित है, हृदय का रोम रोम विलाप कर रहा है।अब आइए जानते है कैसे राम लला के मंदिर ,धार्मिक स्थान की ऊर्जा को नष्ट किया जा रहा है और करोड़ों सनातनी आस्था, भावना एवम विश्वास के साथ खेल हो रहा है ,आनेवाला समय कितना दुखद हो जाएगा इसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते है इसको 2 वीडियो के माध्यम से हर हिंदू को जरूर समझना बहुत जरूरी है-
2# दूसरे वीडियो के माध्यम से जगत गुरु स्वामी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद महाराज जी द्वारा कही गई गहरी बातों को संदीप देव ( NGS ESBD| Bestseller Author|| Awarded by Sahitya Akademi| Journalist)के द्वारा डिकोड किया जा रहा है।
यू ट्यूब लिंक👇
https://youtu.be/wIzLe55WEyk?si=3kbpjSHECcPi-qSb
https://www.youtube.com/live/0bshAi3y_KQ?si=tGo6UXhWcAk_8Ils
https://youtu.be/NGiHLOxiUj8?si=q1I2HEuJylppeJJ4






Comments
Post a Comment
जय सनातन