भगवान विष्णु की यह कृपा है कि बड़ी संख्या में संत समाज #एकम्_सनातन_भारत_दल से जुड़ रहा है।
कल पार्टी के दिल्ली मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट अंकुर शर्मा की उपस्थिति में उप्र, उत्तराखंड और राजस्थान के कई संत पार्टी से जुड़े। दक्षिण भारत में भी बड़े-बड़े संत लगातार पार्टी से जुड़ रहे हैं।लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी की ओर काफी सारे सीटों पर संतों को खड़ा किया जाएगा। जब संसद के अंदर संत गरजेंगे तो कोई सरकार हिम्मत नहीं कर पाएगी हिंदू हितों पर चोट करने की।
#EkamSanatanBharatDal धर्मनिरपेक्ष नहीं, धर्म सापेक्ष राजनीति के लिए मैदान में उतरी है। जय सनातन
सप्त संकल्प
एकम् सनातन भारत सिर्फ एक राजनीति पार्टी ही नही सनातन धर्म एवम संस्कृति को सुदृढ़ करने हेतु बनाया गया संगठन है।संगठन को मजबूत बनाने में अपना सहयोग प्रदान करे।




Comments
Post a Comment
जय सनातन