Skip to main content

Ekam-Gadarpur Updates

 पुंछ में आतंकवादियों द्वारा हिंदुओं को धमकी देने के विरोध में "एकम सनातन भारत दल" की उत्तराखंड इकाई ने गदरपुर में विरोध प्रदर्शन किया।


जम्मू संभाग के मुस्लिम बहुल पूँछ ज़िले के “देगवार क्षेत्र” में इस्लामिक जिहादियों ने पोस्टर लगा के कहा है: 

“तमाम हिंदू व सरदार बिरादरी को यह आगाह किया जाता है जल्द से जल्द इस इलाक़े को छोड़ कर चले जाओ वरना इस की आप को भारी क़ीमत भरनी होगी”

जम्मू कश्मीर में हिंदू नरसंहार निरंतर चल रहा है। पर सरकार हमेशा की तरह ऐसी घटनाओं पे पर्दा डाल के सनातन की इस्लामीकरण के एजेंडा को स्वयं आसान करने का कार्य कर रही है। 

कारण: मुस्लिम तृप्तिक्करण एवं सन्तुष्टीकरण की नीति।


Join Ekam Sanatan Bharat

सप्त संकल्प #१ भारत के सनातन चरित्र को सदा के लिए सुरक्षित एवम संरक्षित करेगे।

एकम् सनातन भारत सिर्फ एक राजनीति पार्टी ही नही सनातन धर्म एवम संस्कृति को सुदृढ़ करने हेतु बनाया गया संगठन है।संगठन को मजबूत बनाने में अपना सहयोग प्रदान करे।




Comments