Skip to main content

Ekam-Hariyana Updates -Tyagi Samaj Welfare Society Program









 रविवार को हरियाणा में तीन जगह #एकम्_सनातन_भारत_दल का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला।


सबसे पहले पानीपत के डडोला गांव पहुंचे। एकम हरियाणा के प्रभारी जोगिंदर सिंह और स्थानीय कार्यकर्ता  पंकज जी ने गांव के लोगों के बीच सप्त-संकल्प समझाने के लिए आमंत्रित किया था।
यहां से निकल कर यमुनानगर पहुंचा। वहां त्यागी समाज वेलफेयर सोसाइटी का बड़ा कार्यक्रम था, जहां त्यागी समाज के इतिहास पर प्रकाश डाला। एकम के सप्तसंकल्प पर प्रकाश डाला ।

यहां से यमुनानगर के एकम् के पदाधिकारी राजीव त्यागी के साथ  शक्तिपीठ पर गये, जहां उनके गुरुजी का आशीर्वाद लेने के उपरांत कार्यक्रम में लोगों को सनातन धर्म के समक्ष उपस्थित चुनौतियों के बारे में बताया।
धीरे-धीरे #ekam sanatan bharat dal लोगों के बीच अपनी पहचान बनाता जा रहा है। जय सनातन।

Join Ekam Sanatan Bharat

सप्त संकल्प 
एकम् सनातन भारत सिर्फ एक राजनीति पार्टी ही नही सनातन धर्म एवम संस्कृति को सुदृढ़ करने हेतु बनाया गया संगठन है।संगठन को मजबूत बनाने में अपना सहयोग प्रदान करे।





Comments