मणिपुर के जानकारों से जाने,वहा हिंदुओ की क्या दुर्दशा हो रही है!!!!
यह सही है। मणिपुर के इस्कॉन मंदिर के पूर्व प्रमुख व मैतेई समुदाय के स्वामी अजित दास जी कल @IndiaSpeaksISD पर #ISDLive आए थे। उन्होंने बताया कि कूकी को तो विदेशी हथियार रखने की छूट है और मैतेई के घर से छोटी छुरी तक जब्त की जा रही है।
गृहमंत्री अमित शाह वहां गये हैं तो क्रिश्चियन कूकी, मुस्लिम संगठन आदि से तो मिल कर आ गये, लेकिन शरणार्थी शिविर में रह रहे मैतेई हिंदुओं से के पास जाने की उन्हें फुर्सत तक नहीं थी।
भाजपा के पांच-छह विधायक कूकी हैं और उन पर कूकी आतंकी संगठन से जुड़े होने का आरोप है। यह सारा ऑपरेशन संघ के राम माधव ने चलाया था, जिस कारण कूकियों को खुली छूट और मैतेई के साथ सौतेला व्यवहार केंद्र सरकार कर रही हैं, क्योंकि अनुच्छेद- 355 का प्रयोग कर राज्य में अपने ही मैतेई मुख्यमंत्री की पावर सीज कर ली गई है।
यह इंटरव्यू सबको सुनना चाहिए ताकि मणिपुर में हिंदुओं का जो संहार चल रहा है, उसकी वास्तविकता देश के सभी हिंदुओं को पता चल सके।

Comments
Post a Comment
जय सनातन