Skip to main content

Ekam-Raibareli Updates सप्तसंकल्प #१ को पूर्ण करने की दिशा में उठाया पहला कदम एकम्_सनातन_भारत_दल

एकम् रायबरेली ऑफिस के उद्घाटन के मौके पर सनातन विरोधी बयान देने वाले उदयनिध का सम्मान में विंग कमांडर पुष्कल द्विवेदी द्वारा उठाया गया पहला कदम ।



रायबरेली ऑफिस का उद्घाटन 
 आज उत्तम मुहूर्त में एकम सनातन भारत दल  के जिला रायबरेली कार्यालय का शहर के अत्यंत प्राचीन सुप्रसिद्ध बाबा सुरजूपुर हनुमान मंदिर प्रांगण में उदघाटन हुआ। बाबा सुरजूपुर हनुमान की प्रसिद्धि, अतीत में जब शिवाजी के गुरु समर्थ रामदास जी महाराज के पास गई थी, तो उन्होंने इस मंदिर प्रांगण में रात्रि बिताकर साधना की थी। यहां से शिवाजी की जीत का वरदान लिया था। एकम सनातन रायबरेली का कार्यालय इस पावन एवं शौर्यशाली प्रांगण में खोलने में मुख्य भूमिका पार्टी के लखनऊ मंडल सचिव एवं रायबरेली के जिला उपाध्यक्ष श्री प्रत्यूष अवस्थी जी ने निभाई। इस अवसर में जिले के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। एकम युवा मोर्चा रायबरेली के नौजवानों ने कार्यालय की सीढ़ियों पर दुष्ट उदयनिधि की फोटो लगा रखी थी जिस पर 👢 रखकर सीधी चढ़ने का सौभाग्य भी सभी को प्राप्त हुआ।-Wing commander Pushkal Dwivedi 

Join Ekam Sanatan Bharat

एकम् सनातन भारत सिर्फ एक राजनीति पार्टी ही नही सनातन धर्म एवम संस्कृति को सुदृढ़ करने हेतु बनाया गया संगठन है।संगठन को मजबूत बनाने में अपना सहयोग प्रदान करे।

सितंबर 2023 को, #एकम्_सनातन_भारत_दल  देश भर के विभिन्न प्रदेश के जिलो  में, तमिलनाडु नेता उदय निधि स्टालिन के द्वारा दिए गए समस्त सनातन समाज की भावनाओं को आहत करने वाले बयान के विरोध में जिला मजिस्ट्रेट में कानूनी कार्रवाई के लिए शिकायत दी गई। 

#एकम_सनातन_भारत_दल के अलावा किसी भी राजनेतिक दल के द्वारा इस निंदनीय बयान के लिए शिकायत अभी तक दर्ज नहीं करवाई है।

संकल्प #१ को पूर्ण करने की दिशा में उठाया पहला कदम एकम्_सनातन_भारत





Comments