Skip to main content

Ekam-Sikandrabad (Telagana) Updates

 


तेलंगाना में #एकम्_सनातन_भारत_दल का प्रथम अधिवेशन आज 13 अगस्त को सिकंदराबाद स्थित श्री जगदीश मंदिर में आयोजित है। इसका आयोजन एकम् तेलंगाना के अध्यक्ष राजीश शाह, उपाध्यक्ष एन.के.चतुर्वेदी के नेतृत्व में पूरी एकम् तेलंगाना टीम ने किया है।


तीन दशक से भी ऊपर से मंदिरों की मुक्ति की लड़ाई लड़ रहे चिलकुल बालाजी मंदिर के ट्रस्टी महंत सी.एस.रंगराजन  एवं CBI के पूर्व निदेशक एम.नागेश्वर राव मुख्य अतिथि हैं।

इस अधिवेशन में हिंदू मंदिरों और मठों की सरकारों से मुक्ति का शंखनाद किया जाएगा‌। मंदिर मुक्ति के लिए तीन महीने में यह एकम् का दूसरा बड़ा आयोजन है। पहला आयोजन 19 जून को दिल्ली के जंतर-मंतर पर किया गया था।

अनुरोध है कि हैदराबाद और सिकंदराबाद के सभी मित्रगण अवश्य पधारें। धन्यवाद। जय श्री विष्णु 🙏

#sandeepdeo #EkamSanatanBharatDal #ESBD #ESB  Ankur Sharma







Join Ekam Sanatan Bharat 

एकम् सनातन भारत सिर्फ एक राजनीति पार्टी ही नही सनातन धर्म एवम संस्कृति को सुदृढ़ करने हेतु बनाया गया राजनेतिक संगठन है।संगठन को मजबूत बनाने में अपना सहयोग प्रदान करे।






Comments