काशी विकास के नाम पर गंगा नदी की धारा को मोडा गया , मां गंगा के काशी में अर्ध चंद्राकार स्वरूप से कि गई छेड़ -छाड़ का परिणाम आना शुरू हो गया।
काशी विश्वनाथ धाम का द्वार
सर्वविदित सत्य है आज जो धर्मशून्य हिंदुओं को एवम सरकार दोनो को ...केवल मन्दिर के नाम पर पर्यटन एवम विकास चाहिए।
चारों दिशा द्वार कैसे हों?
सिंहद्वार कैसा हो?
सिंहद्वार कैसा हो?
तोरण कैसा हो?
प्रतिमा कैसी हो?
प्रतिमा का वास्तु क्या हो?
मन्दिर का वास्तु क्या हो?
गर्भगृह का वास्तु क्या हो?
शिखर, शिखर कलश एवं शिखरध्वज कैसा हो?
उन्हें इन सब से कोई मतलब नहीं है, बस पर्यटन के लिए मन्दिर चाहिए,
सरकार को धंधे के लिए मंदिर चाहिए !!!
श्री काशीविश्वनाथ धाम कॉरिडोर के भव्य प्रवेश द्वार पर जो भी बनाया गया हो...
इस पर भगवान गणपति को खोजें और आश्चर्य करें कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के सन्दर्भ में जो भी निर्माण हुए हैं वह सब किस वास्तुकला के आधार पर निर्मित हूआ है??
काशी विश्वनाथ धाम को पर्यटक क्षेत्र बनाने के लिए तोड़े गए अनगिनत मंदिर।
शौचालय और देवालय
अक्षय वट को उखड़ा गया।
Documentry film- Kashi Vishwanath dham
काशी नगरी के जानकर से सुनिए उनकी व्यथा
Before
After
नव गृह एवम अविमुक्तेश्वर महादेव को सौंदर्यीकरण केलिए उखड़ा गया और फिर पुनर्स्थापित किया गया । सारे तीर्थस्थल से मूल मूर्ति को उखाड़ कर उस जगह की शक्ति को, आध्यात्मिक ऊर्जा को नष्ट कर तीर्थ क्षेत्र का कैसा विकास किया जा रहा है ???
Join Ekam Sanatan Bharat
एकम् सनातन भारत सिर्फ एक राजनीति पार्टी ही नही सनातन धर्म एवम संस्कृति को सुदृढ़ करने हेतु बनाया गया राजनेतिक संगठन है।संगठन को मजबूत बनाने में अपना सहयोग प्रदान करे।





Comments
Post a Comment
जय सनातन