Skip to main content

Ekam -Bihar -टकौर Updates











सभी "एकम सनातन भारत दल" परिवार के नेता, कार्यकर्ता, सदस्य और शुभचिंतक को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बिहार गांव "टकौर" में पार्टी का अधिवेशन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ, यह अधिवेशन "एकम सनातन भारत दल" के "राष्ट्रीय सचिव" आदरणीय श्री सुरेश दादरीवाल जी की देखरेख में सम्पन्न हुआ, पार्टी की इस अधिवेशन में मुझे भी उपस्थित रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, इस प्रोग्राम में 65-70 लोगों ने पार्टी की सक्रिय सदस्य के रूप में सदस्यता ग्रहण किया, और साथ मे वहां पर भारी संख्या में स्त्री - पुरुष, बच्चे - जवान तथा समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए, पार्टी के अधिवेशन में शामिल लोगों के साथ सनातन धर्म पर भविष्य में आने वाले समस्या के समाधान के विषय पर चर्चा हुई, और "एकम सनातन भारत दल" का उदय क्यों हुआ और क्यों हिंदू सनातनी समाज को हमारा साथ देना चाहिए, इस विषय पर चर्चा किया गया, और इसपर अधिवेशन में शामिल सभी लोगों ने एकमत होकर "ESBD" दल को अपना समर्थन करने का वादा किया, और भविष्य में और भव्य आयोजन करने का आश्वासन दिया !

Join Ekam sanatan Bharat

एकम् सनातन भारत सिर्फ एक राजनीति पार्टी ही नही सनातन धर्म एवम संस्कृति को सुदृढ़ करने हेतु बनाया गया राजनेतिक संगठन है। विशुद्ध सनातनी इस संगठन को मजबूत बनाने में अपना सहयोग प्रदान करे।





Comments