Skip to main content

Ekam -Chattisghar Beltara Updates

 बेलतरा विधानसभा



बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से लोकप्रिय, व्यवहार कुशल, मिलनसार 

एकम सनातन भारत दल

सफल स्वतंत्र उम्मीदवारों का समर्थन किया

लक्ष्मण पाठक 

को

डायमंड छाप मे बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनायें

मतदान दिनांक 17 नवंबर 2023, शुक्रवार समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक


घोषणा-पत्र


1. स्मार्ट सिटी के तर्ज पर स्मार्ट गांव बनाना यानी रोड, नाली, लाइट, पानी, सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था तथा रखरखाव की व्यवस्था करना। हर गांव में शव ताप गृह का निर्माण करवाना।

2. बी पी एल में आने वाले लोगों को उनका हक दिलवाना।

3. लेबर कार्ड का लाभ लोगों तक पहुंचाना।

4. गरीब लड़कियों के विवाह में मदद करना ।

5. ओल्ड एज पेंशन, विडो पेंशन मुहैया करवाने की व्यवस्था करवाना

6. नगर निगम क्षेत्र में आने वाले सभी मुहल्ले में जहां पानी की किल्लत है वहाँ पानी पहुंचाने की व्यवस्था करवाना।

7. गौ चारागाह के लिए नगर निगम की मदद से जमीन आबंटन की व्यवस्था कराना ताकि गौमाता सुरक्षित रह सकें।

8. खेतो में सिंचाई की व्यवस्था करवाना ताकि एकाधिक फसलें उगाई जा सके। बिजली 24 घंटा सुनिश्चित करना ताकि जरुरत के हिसाब से खेत में पानी पहुंच सके।

9. महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित करवाना।

10. शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में उचित लाइट की व्यवस्था करवाना।

11. मंदिरों का उत्थान और गुरुकुल के निर्माण का कार्य किया जाएगा।

12. खाद के दामों में सब्सिडी की व्यवस्था कराना ।

13. बिजली बिल में 200 यूनिट कमी का व्यवस्था करवाना। 14. रोड और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करवाना।

15. बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार और सरकारी नौकरी की व्यवस्था कराना


सफल उम्मीदवार
लक्ष्मण पाटक


Comments