Skip to main content

Ekam-Delhi Updates रामलीला मैदान "राष्ट्रमाता गौ मंगलम अभियानम" को एकम अध्यक्ष ने समर्थन पत्र प्रेषित किया।





गौमाता को राष्ट्र माता का कानूनी दर्जा दिलाने की मांग को लेकर रामलीला मैदान में देश भर से पहुंच जनसैलाब।

देशभर से गौरक्षक सोमवार को दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंचे. रामलीला मैदान में गौरक्षकों ने गौमाता राष्ट्र माता प्रतिष्ठा आंदोलन किया. इनकी मांग है कि कानूनी रूप से गौमाता को मां का दर्जा मिले. 

केंद्र में हिंदुत्व वाली सरकार होने के बाद भी हमें यह लड़ाई लड़नी पड़ रही है। हम इस मंच के जरिए केंद्र सरकार से अपील करने आए हैंगौरक्षक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्रालय को मामले को लेकर ज्ञापन भी सौपेंगे.

यह अभियान चारों पीठों के अनंतश्री विभूषित शंकराचार्य की देखरेख में राष्ट्रमाता गौ मंगलम अभियानम के तहत किया जा रहा है. इसमें अखाड़ा परिषद महामंडलेश्वर और अनेकों कथावाचक भी शामिल हुए हैं. हमारे देश में वेद, पुराण, उपनिषद में गाय को माता के रूप में पूजा गया है लेकिन हमारे कानून के आधार पर गाय को पशु का दर्जा मिला हुआ है।

प्रसिद्ध गौ कथा वाचक गोपाल मणि महाराज के नेतृत्व में देशभर के अलग-अलग राज्यों से बड़े-बड़े साधु संत प्रदर्शन में शामिल हुए।

नई दिल्ली भारतीय गौ क्रांति मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी आलोक सोलंकी ने बताया कि हर रोज हजारों की संख्या में गौ माता को काटा जा रहा है, धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष चारों पुरुषार्थ प्रदान करने वाली गौ माता को वैदिक धर्म एवं सनातन धर्म ग्रंथों ने माता का स्थान दिया है।

राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, झारखंड केरल समेत कई राज्यों से यहां पर साधु संत, गौरक्षक और एकम सनातन भारत दल के सदस्य गौ माता को राष्ट्र महासभा घोषित करने की मांग को लेकर पहुंचे हुए हैं. हमारी केंद्र सरकार से अपील है कि जल्द से जल्द हमारी मांग पर अमल किया जाए।






आंदोलन में दिल्ली एवं हरियाणा प्रदेश के एकम् पदाधिकारीयों ने एकम् के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. अंकुर शर्मा जी की ओर से ज्योतिर मठ के शंकराचार्य जगतगुरु पूज्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी को "समर्थन पत्र" प्रेषित किया।



भारतीय गौ क्रांति मंच के राष्ट्रीय सचिव श्री राम भूषण बृजभान जी( left)

 मैदान में देश के प्रतिष्ठित अधिवक्ता श्री अश्वनी उपाध्याय जी(left) से एकम् सनातन भारत दल के नाते मिलने मौका मिला जिससे वो भी खुश हुए।

एकम सनातन भारत के सप्तसंकल्प में से 3 संकल्प गौ हत्या पर सम्पूर्ण प्रतिबंध लगाना हैं।

Join Ekam sanatan Bharat

एकम् सनातन भारत सिर्फ एक राजनीति पार्टी ही नही सनातन धर्म एवम संस्कृति को सुदृढ़ करने हेतु बनाया गया राजनेतिक संगठन है। इस संगठन को मजबूत बनाने में अपना सहयोग प्रदान करे।






Comments