म प्र के रतलाम से #एकम्_सनातन_भारत_दल की ओर से अरुण राव खड़े हैं। कल उनके समर्थन में एकम राष्ट्रीय टीम महासचिव संदीप देव , कमल रावत, डा.चेतन मान ने जनसभा को संबोधित किया।
अरुण राव एक मजबूत प्रत्याशी हैं। वह इस श्रेत्र में दो बार भाजपा पार्षद रह चुके हैं। सनातन धर्म एवम संस्कृति की रक्षा हेतु कुछ ही दिन पहले राव जी ने रतलाम शहर में प्रेस कांफ्रेंस कर के भाजपा से इस्तीफा दिया और वहीं प्रेस कांफ्रेंस में एकम सनातन भारत दल के पूर्ण सदस्य बनने की घोषणा की, एवं वहीं पर एकम से चुनाव लड़ने की घोषणा की।राव साब 43 वर्षों से भाजपा में थे।
सभी रतलाम वासी इस हिंदू आवाज को विधानसभा में पहुंचाइए ताकि आपकी आवाज का प्रतिनिधित्व मप्र विधानसभा में हो सके ।
धन्यवाद।
चुनाव चिन्ह हीरा (डायमंड)
Join Ekam sanatan Bharat
एकम् सनातन भारत सिर्फ एक राजनीति पार्टी ही नही सनातन धर्म एवम संस्कृति को सुदृढ़ करने हेतु बनाया गया राजनेतिक संगठन है। इस संगठन को मजबूत बनाने में अपना सहयोग प्रदान करे।
सप्तसंकल्प




Comments
Post a Comment
जय सनातन