एकम सनातन भारत घोषना पत्र
एकम सनातन भारत ने , 10अक्टूबर 23 को अपना घोषणा पत्र को जारी किया जिसका पाचवा विस्तार दिनांक 4 नवंबर 23 को किया गया।और उसमे से एक घोषना यह की गई है की एकम की सरकार जब भी आएगी वो हलाल सर्टिफिकेट को पूरी तरह से बंद करेगी और भारतीय प्रमाण पत्र (certificate) लक्ष्मीनॉमिक्स ले कर आएगी।(Introduce Laxminomics certificate And total ban on Halal certification)
इसका सरल शब्दों यह अर्थ है कि किसी भी देश को भारत में अपना प्रोडक्ट बेचने के लिए भारतीय प्रमाण पत्र (certificate ) लक्ष्मीनॉमिक्स लेना होगा और हलाल पूरी तरह प्रतिबंध किया जाएगा।
स्वतंत्र भारत के इतिहास में आज तक किसी राजनेतिक संगठन के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।आज तक भारत में यही होता आया है हलाल प्रमाण पत्र के नाम पर हम लूटा जा रह है ,कंपनिया हलाल सर्टिफिकेशन के नाम पर धंधा चला रही है। डेयरी, कपड़ा, चीनी, नमकीन, मसाले, और साबुन जैसे उत्पादों को भी हलाल सर्टिफाइड किया जा रहा है।और हलाल सर्टिफ़िकेशन से होने वाली कमाई का आतंकवाद और देश विरोधी गतिविधियों में प्रयोग हो रही है।
अब एकम का घोषणा पत्र आते ही योगी सरकार दबाव में आकर हरकत में आ गई क्यूंकि उत्तरप्रदेश में हलाल सर्टिफिकेशन का काम बहुत जोरो पर चल रहा है।
अब उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर आ रही है, दिनाक 17नवंबर23 को हलाल सर्टिफिकेशन देने वाली कंपनियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा लगाया गया है। राज्य में हलाल सर्टिफिकेशन से जुड़े उत्पादों की बिक्री पर लग सकता है प्रतिबंध।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान कि उत्तर प्रदेश में हलाल सर्टिफिकेशन के नाम पर धंधा चला रही है कई कम्पनी और उन पर बैन लगाया जा सकता है।
एकम अध्यक्ष मा.अंकुर शर्मा ने योगी जी के इस फैसले का स्वागत किया और उनको आभार व्यक्त किया।
https://youtu.be/epTT_wr_EvY?si=K09ugT0rhnDv7G0b
इस तरह आज एकम सनातन भारत की चुनाव से पहले ही जीत हो चुकी है क्योंकि एकम सनातन भारत दल का गठन सिर्फ सत्ता पाने के लिए नही अपितु सनातन हिंदू हित की रक्षा करने के लिए किया गया है।बहुसंख्यक के नाम पर भारत में सनातनी हिन्दू पर हो रहे शारीरिक ,मानसिक और आर्थिक शोषण के खिलाफ राजनैतिक संगठन शक्ति के साथ अपने अधिकार की आवाज उठाना और राजनीतिक दबाव बनाकर सनातन हित की रक्षा करना ही एकम सनातन भारत दल का उद्देश्य है। आज इसी उद्देश्य की बहुत बड़ी जीत हुई है।
लक्ष्मीनॉमिक्स का परिचय और हलाल अर्थव्यवस्था पर पूर्ण प्रतिबंध नीतिनिर्धारण -
1. श्री सुरेश शुक्ला
2. श्री. रविरंजन सिंह झटका
3. कमांडर विक्रम पांडे (सेवानिवृत्त)
Join Ekam sanatan Bharat
एकम् सनातन भारत सिर्फ एक राजनीति पार्टी ही नही सनातन धर्म एवम संस्कृति को सुदृढ़ करने हेतु बनाया गया राजनेतिक संगठन है। इस संगठन को मजबूत बनाने में अपना सहयोग प्रदान करे।
सप्तसंकल्प


Comments
Post a Comment
जय सनातन