Skip to main content

Ekam- Bihar Updates खोपी गांव में एक दिवसीय हनुमान चालीसा का भव्य पाठ का आयोजन


एकम सनातन भारत दल के सौजन्य से बिहार प्रदेश में  मां सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी में २१ नवंबर  को "सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ" कार्यक्रम तथा हिंदू सनातन धर्म की वर्तमान स्थिति और भविष्य में आने वाली परिस्थित के विषय पर चर्चा का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एकम सनातन भारत दल के राष्ट्रीय महासचिव मा. संदीप देव जी उपस्थित रहेंगे।
 
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतीश कृष्णा जी  के द्वारा किया जायेगा, साथ में संपूर्ण ग्रामवासी का मार्गदर्शन से भविष्य की रूपरेखा तय किया जायेगा, इसलिए समस्त ग्रामवासियों से  निवेदन है कि आप पूरे परिवार के साथ "नाथबाबा" के स्थान पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।  
कार्यक्रम आयोजक :- "एकम सनातन भारत दल" के संस्थापक सदस्य श्री राजीव कुमार शाही  मन्नूजी.
पिताजी : स्वर्गीय श्री लालबाबू शाही, व्यासजी - गुरुजी

* तिथि : २१/११/२०२३
* दिन : मंगलवार
* समय : प्रात (सुबह) ११ बजे से होगा

कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जायेगा।सभी ग्रामवासियों निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर, सनातानी हुंकार में सहभागी बनें।
जय सनातन

Join Ekam sanatan Bharat

एकम् सनातन भारत सिर्फ एक राजनीति पार्टी ही नही सनातन धर्म एवम संस्कृति को सुदृढ़ करने हेतु बनाया गया राजनेतिक संगठन है। इस संगठन को मजबूत बनाने में अपना सहयोग प्रदान करे।




Comments