एकम सनातन भारत दल के सौजन्य से बिहार प्रदेश में मां सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी में २१ नवंबर को "सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ" कार्यक्रम तथा हिंदू सनातन धर्म की वर्तमान स्थिति और भविष्य में आने वाली परिस्थित के विषय पर चर्चा का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एकम सनातन भारत दल के राष्ट्रीय महासचिव मा. संदीप देव जी उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतीश कृष्णा जी के द्वारा किया जायेगा, साथ में संपूर्ण ग्रामवासी का मार्गदर्शन से भविष्य की रूपरेखा तय किया जायेगा, इसलिए समस्त ग्रामवासियों से निवेदन है कि आप पूरे परिवार के साथ "नाथबाबा" के स्थान पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
कार्यक्रम आयोजक :- "एकम सनातन भारत दल" के संस्थापक सदस्य श्री राजीव कुमार शाही मन्नूजी.
पिताजी : स्वर्गीय श्री लालबाबू शाही, व्यासजी - गुरुजी
पिताजी : स्वर्गीय श्री लालबाबू शाही, व्यासजी - गुरुजी
* तिथि : २१/११/२०२३
* दिन : मंगलवार
* समय : प्रात (सुबह) ११ बजे से होगा
कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जायेगा।सभी ग्रामवासियों निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर, सनातानी हुंकार में सहभागी बनें।
जय सनातन


Comments
Post a Comment
जय सनातन