Skip to main content

Ekam -Updates सुख देव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में दिया ज्ञापन !!



 एकम सनातन भारत दल के उत्तर प्रदेश सचिव जनांदोलन शुभम हिन्दू ने अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के विरोध में दिया ज्ञापन। मामला उत्तर प्रदेश के जिला एटा के नगर अवागढ़ का हे जिसमे आज दिनांक 06/12/2023 को हिंदू एकता समूह, एकम सनातन भारत दल, किसान गौ रक्षा सेवा दल, एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारी ने थाना अवागढ़ पर पहुंचे थाना प्रभारी अवागढ़ को गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं गृह मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन दिया जिसमें पांच सूत्रीय मुख्य मांग थी जो निम्नलिखित है:

1: आज भारत सरकार या राज्य सरकार एक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष को सुरक्षित नही रख सकते तो वह अपनी जिम्मेदारी  से भागते नजर आते देखा जा रहा है ।

2:  एकम सनातन भारत दल के प्रदेश सचिव जनांदोलन उत्तर प्रदेश श्री शुभम हिन्दू को दो बार जान से मारने की धमकी मिली थी जिसमें आज तक सरकारी अधिकारियों से सुरक्षा मांगी तो नही दी जाती है ।

3: इसी क्रम में सुख देव सिंह  जी की हत्या हो जाती हैं सुख देव सिंह के हत्या करने वाले गिरोह के लोगों को राजस्थान पुलिस जल्दी पकड़ने का कार्य करे तथा इन अपराधियो का एनकाउंटर होना चाहिए।

4 :भारत सरकार या राजस्थान सरकारी अधिकारियों को निर्देश जारी जारी कर दिया जाए  अन्यथा  एकम सनातन भारत,  हिन्दू एकता समूह, तथा किसान गौ रक्षक सेवा दल के सदस्य खुद जयपुर जाकर न्याय दिलाने के लिए तैयार हैं ।

5 एकम सनातन भारत दल, हिंदू एकता समूह , किसान गौ रक्षा सेवा दल के सदस्य के साथ कोई घटना होती हैं तो शासन प्रशासन की जिम्मेदारी होगी ।

अगर 10 दिन के अंदर सुखदेव सिंह जी की हत्या एवं एकम सनातन भारत दल।के प्रदेश सचिव शुभम हिंदू जी के मामले में खुलासा एवम सुरक्षा नही दे जाति हे तो हिंदू एकता समूह , किसान गौ रक्षा सेवा दल एवम एकम सनातन भारत दल के सदस्य 10 दिन के भीतर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगे  इसकी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।

इस मौके पर हिंदू एकता समूह के संगठन उपाध्यक्ष अतुल, किसान गौ रक्षा सेवा दल के संगठन महासचिव उदय, संगठन कोषाध्यक्ष मुकेश, संगठन उपाध्यक्ष सोनू, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष प्रशांत, नगर उपाध्यक्ष अवागढ़ अंकुश, नगर उपाध्यक्ष अवागढ़ निकुंज, समाजसेवी सुमित, संजय, आदि गौ सेवक मौजूद रहे।

Join Ekam sanatan Bharat

एकम् सनातन भारत सिर्फ एक राजनीति पार्टी ही नही सनातन धर्म एवम संस्कृति को सुदृढ़ करने हेतु बनाया गया राजनेतिक संगठन है। इस संगठन को मजबूत बनाने में अपना सहयोग प्रदान करे।

Comments

Popular posts from this blog

Join Ekam Sanatan Bharat