Skip to main content

Ekam-Odisha Updates गौ माता राष्ट्र माता अभियान

 एकम् सनातन भारत दल ओडिशा ने राजधानी भुवनेश्वर के धरना स्थल पर "गौ माता राष्ट्र माता" के समर्थन में एक दिवसीय धरना दिया तथा सनातन समाज को इस संबंध में जागरूक किया।


एकम ओडिशा के अध्यक्ष मा० राजेश कुमार पांडा के साथ समाजसेवी श्रीमान प्रशांत जी और ऑल ओडिशा वेटेरन सोल्जर एसोसिएशन के संयोजक श्रीमान रंजन कुमार कर जी उपस्थित रहे । उन्होंने आने वाले दिनों में एकम् को मजबूत बनाने के लिए अपना समर्थन देते रहने के लिए वचन दिया।
धरना स्थल पर अपनी मांगे रखने के लिए सैकड़ों की संख्या में गांव दूर दराज से आए हुए "ग्राम साथी" के आग्रह पर उनको एकम् सनातन भारत दल ओडिशा के प्रति अपना समर्थन दिया ।
एकम् ओडिशा के अध्यक्ष ने ग्राम वासियों को एकम् सनातन भारत दल के सप्त संकल्प के विषय में समझाया। सनातन सभ्यता की रक्षा के लिए एकम् ओडिशा से जुड़ने के लिए उन सभी का आह्वान किया गया।
जय जगन्नाथ 🙏🏻🚩
एकम् सनातन भारत दल से फ़ोन नंबर 9810717137 पर मिस्ड कॉल करके जुड़ें।
दिए गए लिंक 👇पर क्लिक कर एकम् के "Whatsapp Channel" से जुड़े।
https://whatsapp.com/channel/0029VaAPfXoAojYqoWnDtX0q



Comments

Popular posts from this blog

Join Ekam Sanatan Bharat